तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में लगा दी आग, चालक को भी जमकर पीटा

Friday, May 02, 2025-11:21 AM (IST)

Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल, घटना जिले के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मा र्ग पर हथसारगंज के पास हुई। मृतक की पहचान रोशन कुमार (24) के रूप में हुई है, तीन अन्य- विकास ठाकुर, मोहम्मद अंजय और सनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, "हमारे इलाके में लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।" 

लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को किया जाम
गुस्साई भीड़ ने पिकअप चालक अनिल कुमार को पकड़ लिया और वाहन में आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह जल गया। उन्होंने चालक की पिटाई भी की। विरोध में स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग करते हुए हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। दमकल कर्मियों को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

सदर एसडीओ ने क्या कहा?
हाजीपुर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि स्थानीय लोगों की सड़क पर बैरियर लगाने की मांग जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम वाहन दुर्घटना राहत के प्रावधानों के तहत मुआवजे के लिए आवेदन भी भेजेंगे और लागू होने पर पारिवारिक लाभ सहायता भी प्रदान करेंगे।" उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को जिला न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static