कहर बनी तेज रफ्तार! पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को मारी टक्कर, 1 की मौत...4घायल
Thursday, May 01, 2025-01:03 PM (IST)

Bihar Road Accident News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में आज यानी गुरूवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 5 लोगों को कुचल दिया। वहीं इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग की है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को रौंद डाला जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर रोष प्रकट किया और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। वहीं पिकअप चालक को पकड़ थाने में ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।