शादी का सफर बना आखिरी! तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला...तीनों की मौके पर मौत

Tuesday, Apr 22, 2025-11:06 AM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में तेज रफ्तार एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत (Three youths died) हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक अपने गांव से रामनगर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।

तीनों युवकों की मौके पर ही मौत
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रामनगर मंदिर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में जा रहे थे। नोखा के थाना प्रभारी (एसएचओ) दिनेश मालाकार ने बताया, "उनकी मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक मौके से फरार हो गया।" उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंतोष कुमार (20), भुअर कुमार (18) और सज्जन कुमार (22) के रूप में हुई है। सभी मुजानु गांव के निवासी थे।

वहीं, पुलिस ने कार जब्त कर ली है और संदेह है कि यह किसी सरकारी अधिकारी की है। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static