VIDEO: अररिया में तेज रफ्तार का कहर, बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोग घायल
Friday, Apr 18, 2025-03:32 PM (IST)
Araria Road Accident: अररिया जिले के फारबिसगंज में NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। उत्तरप्रदेश से पूर्णिया जा रही एक बस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लीलावती देवी, श्याम राम, इंदु कुमारी और निधि कुमारी को हायर सेंटर रेफर किया गया।