Patna Road Accident: CM आवास के सामने भीषण सड़क हादसा, गाड़ी ने पोल को मारी टक्कर...उड़े परखच्चे
Saturday, May 10, 2025-01:18 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास के सामने शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि गाड़ी चालक बाल बाल बच गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह सीएम आवास के पिछले गेट और राबड़ी आवास के बीच सर्कुलर रोड पर एक चलती हुई गाड़ी ने इलेक्ट्रिक पोल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि गाड़ी चालक बाल बाल बच गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल कार को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।