Rohtas Road Accident: ट्रैक्टर और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, एक की मौत
Tuesday, May 06, 2025-04:22 PM (IST)

Rohtas News: बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर और कार के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोखा निवासी सुरेंद्र राय (42) आज सुबह ईट लेने के लिए ट्रैक्टर से ईट-भट्ठा पर जा रहा था। इसी दौरान पेनार गांव के समीप कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार सुरेंद्र राय नीचे गिर गए और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।