Bihar: पटना के इस इलाके में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, बच्चे के पैर में लगी गोली; मचा हड़कंप
Sunday, Mar 16, 2025-02:26 PM (IST)

Bihar News: बिहार के पटना जिले में शनिवार शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग (Firing) की गई। करीब 50 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक बच्चे के पैर में गोली लग गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
वर्चस्व को लेकर चल रहा था विवाद ।। Bihar Crime
जानकारी के अनुसार, घटना रेवा पंचायत के जलाल बीघा गांव की है। बताया जा रहा है कि सुधीर यादव और नगीना यादव के बीच पहले से ही वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच शनिवार शाम को दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई फायरिंग और पथराव में 7 वर्षीय बच्चे के पैर में गोली लग गई। वहीं आनन-फानन में परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच में रेफर कर दिया।
उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना प्रभारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दलबल के सौथ मौके पहुंचे। पुलिस ने पूरे गांव में कैंप किया। इसके बाद स्थिति थोड़ी नियंत्रण में हुई। पुलिस ने फायरिंग के मामले में प्रमोद कुमार, विकास कुमार, सियाराम और पप्पू को गिरफ्तार किया है।