पहले किया 20 साल की युवती का कत्ल...फिर तेजाब से जलाया शव, खौफनाक वारदात से मचा हड़कंप
Saturday, Apr 26, 2025-06:06 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, फिर शव को तेजाब से जला दिया। वहीं, मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बरौली थाना क्षेत्र का है। मृतका की पहचान बखरौर जद्दीगांव निवासी शिव दयाल राम की बेटी सुधा कुमारी (20) के रूप हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 21 अप्रैल से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार देर शाम एक युवक मैरिज हॉल के पीछे लीची के बगीचे के पास शौच करने के लिए गया था, तभी उसे तेज दुर्गंध आने लगी। इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जब वहां पर जाकर देखा तो एक युवती का क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डाला गया था। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।