भागलपुर में भीषण आगजनी में दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख, मची अफरा-तफरी

Saturday, Apr 26, 2025-03:24 PM (IST)

Bhagalpur Fire Accident: बिहार के भागलपुर में सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। वहीं इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरारी थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी की है। बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण हादसा हुआ है। देखते ही देखते चिंगारी ने आग का भयानक रूप धारण कर लिया जिससे कई घर आग की चपेट में आ गए। वहीं इस आगलगी की घटना में करीब एक दर्जन झोपड़ियाँ जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

इधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, गनीमत रही कि किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग में  लोगों के आशियाने और उसमें पड़ा समान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static