दोपहर को बहन के लिए बिस्किट लाने निकला था 12 साल का बच्चा, सुबह तालाब में मिला शव...मचा हड़कंप; हत्या की आशंका

Thursday, Apr 17, 2025-06:25 PM (IST)

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तालाब में एक बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के मंझला कला गांव का है। मृतक बच्चे की पहचान मंझला कला गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के पुत्र उदय कुमार (10 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उदय बुधवार को अपनी छोटी बहन के लिए दुकान से बिस्किट लाने गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गुरपा थाना को जानकारी दी गई। गुरूवार को ग्रामीणों ने बच्चे का शव मंझला कला गांव के किनारे तालाब के गढ्ढा में तैरता हुआ देखा। इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static