रात को दोस्तों के साथ की थी पार्टी, सुबह गड्ढे में इस हालत में मिली युवक की लाश; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Saturday, Apr 05, 2025-02:29 PM (IST)

Khagaria Crime News: बिहार के खगड़िया जिले से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की लाश गड्ढे से बरामद की गई है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।

रात को दोस्तों के साथ की थी पार्टी

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान चकरमनिया गांव निवासी अशोक सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात युवक अपने दोस्तों के साथ एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ठहरा हुआ था। जहां सभी ने मिलकर पार्टी की। उसी के पीछे उसका शव पड़ा हुआ था। शव मिलने की खबर फैलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे।

जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि युवक की पार्टी के दौरान हत्या की गई, फिर शव को गड्ढे में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवक तीन भाई व बहन में सबसे छोटा था।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static