हत्या या हादसा! शाम को लापता हुए बच्चे की सुबह पोखर में मिली लाश, परिजन बोले- मर्डर कर शव को यहां फेंका गया
Tuesday, Apr 01, 2025-01:59 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक लापता बच्चे का शव तालाब में (Innocent Child Body Found) मिला है। वहीं, शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दरधा गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान संतोष पंडित के पुत्र अंकुश कुमार (8) के रूप में की हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम को अंकुश लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सोमवार शाम को एक महिला ने बच्चे का शव पोखर में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन बच्चे की हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चे की हत्या कहीं और कर शव को यहां पोखर में फेंका गया है ।पोखर के पास एक बोरा भी मिला है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।