Weather Update Bihar: बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान
Tuesday, May 06, 2025-07:17 AM (IST)

Weather Update Bihar: सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की चिलचिलाती गर्मी के बाद राजधानी पटना समेत लगभग 30 जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश (Heavy Rain with Thunderstorm) और बिजली की चमक देखने को मिली। हवा की रफ्तार कुछ इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई। इस बदले मौसम ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं तापमान में फिर से इज़ाफ़ा होने की चेतावनी भी जारी की गई है।
उत्तर बिहार के जिलों में आज फिर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार, 6 मई को उत्तर और हिमालयी क्षेत्रों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में Moderate to Heavy Rain की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है। वज्रपात (Lightning Alert) और तेज हवा चलने के आसार भी जताए गए हैं। वहीं, दक्षिण बिहार के ज़िलों में मौसम शुष्क रहेगा और पारा तेजी से चढ़ेगा।
हीट वेव की चेतावनी, गर्मी से होगी परेशानी
मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 मई से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी, और इसके बाद तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि संभव है। Heatwave in Bihar के हालात खासकर पश्चिमी जिलों — जैसे बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बन सकते हैं। डेहरी और गोपालगंज में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2°C दर्ज किया गया।
सावधानी है जरूरी: गर्म हवाओं से बचें
Health Advisory: विशेषज्ञों ने आम जनता को तेज गर्म हवाओं और धूप से सतर्क रहने को कहा है। बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दिन के समय बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और हल्के, ढीले व सूती कपड़े पहनें।