Bihar Mock Drill: राजधानी पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट, सायरन बजते ही लगे ''भारत माता की जय'' के नारे
Wednesday, May 07, 2025-09:26 PM (IST)

पटना:भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार शाम बिहार के पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय जिलों में मॉक ड्रिल की गई। शाम 6:58 बजे सायरन बजा, जिसके ठीक दो मिनट बाद 7:00 बजे इन जिलों में 10 मिनट का ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। निर्धारित समय के बाद बिजली आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारी को परखना था। पटना में ऐहतियातन महावीर मंदिर की एंट्री अस्थायी रूप से 7:30 बजे तक के लिए बंद कर दी गई ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके।
कटिहार में स्थानीय पुलिस द्वारा माइक से लोगों को ब्लैकआउट की जानकारी दी गई, जिससे जनता सतर्क और सहयोगी बनी रही। बेगूसराय में सदर अस्पताल और इंजीनियरिंग कॉलेज में मेडिकल और रेस्क्यू टीमों को आपातकालीन ट्रेनिंग दी गई।
यह सुरक्षा तैयारी मंगलवार देर रात की उस एयरस्ट्राइक के बाद की गई है, जिसमें भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।