Bihar Weather Forecast: पटना, गया, भागलपुर में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके जिले का हाल

Thursday, May 01, 2025-07:26 AM (IST)

Bihar Weather Forecast: बिहार में अचानक मौसम ने (BiharWeatherUpdate) करवट ली है। गुरुवार की सुबह राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। इस अप्रत्याशित बदलाव ने आम जन के साथ-साथ प्रशासन को भी चौंका दिया है।

1-2 मई को सभी जिलों में बारिश, हीटवेव से राहत

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (BiharRainAlert) की मानें तो 1 और 2 मई को बिहार के सभी 38 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके पीछे बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार माना जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक हीटवेव (Heat Wave) की कोई आशंका नहीं है।

2 मई से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 2 मई से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) सक्रिय होगा। यह पहले उत्तर भारत (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) को प्रभावित करेगा (WeatherForecastIndia) और फिर इसका असर बिहार में देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना है।

क्षेत्रवार असर: जानें कहां होगी भारी बारिश

  • दक्षिण और पूर्वी बिहार (पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया) में 2 मई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
  • उत्तरी बिहार (सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल) में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
  • पूर्वी जिलों (कटिहार, सहरसा, मुंगेर) में 20-40 मिमी तक बारिश हो सकती है।
  • पश्चिमी बिहार (सिवान, गोपालगंज, बक्सर) में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा भी होगी।

 तापमान में गिरावट, फिर उमस बढ़ने की संभावना

1-2 मई तक अधिकतम तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22-25 डिग्री तक रहेगा।
3-5 मई के बीच तापमान 35-37 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन बारिश के कारण वातावरण में उमस (Humidity) बनी रहेगी।

प्री-मानसून बारिश से बदल रहा बिहार का मौसम पैटर्न

मई महीने में आम तौर पर प्री-मानसून एक्टिविटी होती है, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं और लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की तीव्रता ज्यादा देखी जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह रुझान मानसून से पहले के मौसम को भी प्रभावित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static