Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियों की संख्या, जानें अब कब-कब मिलेगा अवकाश?

Monday, Aug 05, 2024-04:13 PM (IST)

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश को एक बार फिर बदला गया है। हिन्दू त्योहारों पर स्कूलों में छुट्टियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब अंतिम सोमवारी/ रक्षा बंधन, तीज, अनंत चतुर्दशी, जिउतिया और गुरु नानक जयंती पर सरकारी स्कूल में छुट्टी रहेगी। यह फैसला शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने लिया है।

शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ाई गई छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। बता दें कि पिछले एक साल से छुट्टियों में कटौती का विरोध हो रहा था। वहीं अब स्कूलों में कुल 6 दिन और अवकाश मिलेंगे। रक्षाबंधन, हरितालिका तीज, अनंत चतुरदर्शी, जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतिया), गुरुनान जयंती, कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी जोड़ी गई है। वहीं  तीज व्रत के लिए दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। 


PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां नहीं थी। शिक्षा विभाग की कमिटी ने अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद अब 6 दिन और छुट्टियों का ऐलान किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static