अग्निपथ स्कीम को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर दागे 20 सवाल, केंद्र से पूछा- क्या ये उचित है?

6/19/2022 12:16:56 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में प्रेस वार्ता कर अग्निपथ स्कीम को लेकर 20 सवाल दागे हैं। उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि क्या ये उचित है? वहीं तेजस्वी ने युवाओं के नौकरी और आंदोलन पर सरकार से सवाल किए हैं।

अग्निपथ योजना पर राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि 4 साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी। इस योजना में सिर्फ सैनिक को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा बड़े अफसर को भी रखा जाए। वहीं तेजस्वी यादव ने सवाल करते हुए कहा कि क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या आरएसएस का हिडेन एजेंडा है। वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया। अगर भाजपा को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो भाजपा के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दें।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए। अगर युवाओं की आत्मा मरती है तो देश की आत्मा मरती है। युवा परेशान हैं, आक्रोश में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static