पंजाब केसरी समूह ने स्वदेश चोपड़ा जी की नौवीं पुण्यतिथि पर पूर्वी चंपारण में लगाया फ्री मेडिकल कैंप, कई लोगों ने कराया चेकअप
Sunday, Jul 07, 2024-01:56 PM (IST)
पूर्वी चंपारण: पंजाब केसरी की ओर से स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की नौवीं पुण्यतिथि पर पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड अंतर्गत झंझरा में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में काफी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
इस दौरान लोगों को निशुल्क दवाइयां बांटी गई और स्वास्थ्य को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। इस निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप को डॉ शमशेर आलम की टीम ने पूरे लग्न, मेहनत और निष्ठापूर्वक सुबह 7 बजे से शुरू किया और अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर लोगों की सेवा की।
वहीं, इस मेडिकल कैम्प को आयोजित करने में स्थानीय समाजसेवी विनोद कुमारी का अहम योगदान रहा।