Bihar Elections: बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, खुद किया ऐलान, बोले- सभी भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ...

Wednesday, Oct 15, 2025-05:02 PM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने घोषणा की है कि वह किसी भी विधानसभा सीट (Bihar Assembly Elections) पर चुनाव नही लड़ेंगे। किशोर ने बुधवार को मीडिया में बयान जारी कर कहा कि उनके चुनाव लड़ने से सम्बंधित फैसला पार्टी को करना था और जनसुराज के थिंक टैंक ने फैसला किया है कि लगातार व्यस्तता और सभी सीटों पर समय देने की वजह से उन्हें व्यक्तिगत तौर किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना है।

NDA में सभी सत्ता की बंदरबांट के लिए लड़ रहे- Prashant Kishor
जनसुराज के सूत्रधार ने बताया कि सैद्धांतिक तौर पर वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे और इसके लिए राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जा कर उन्होंने पूर्वाभ्यास भी किया था, लेकिन अंतत: पार्टी का फ़ैसला उन्हें स्वीकार करना पड़ा। किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में चल रहे सीटों के चयन पर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजग में सभी सत्ता की बंदरबांट के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को ज्यादा सीटें इसलिए चाहिए कि सत्ता में ज्यादा हिस्सेदारी और लूट के अधिकाधिक अवसर हासिल हो।

जनसुराज के सूत्रधार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के तारापुर विधानसभा सीट पर नामांकन के बारे में कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्ट नेताओं और प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार से जनता को लगातार अवगत करा रही है। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ साफ सुथरे और मजबूत उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे और मुस्तैदी से चुनाव में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तारापुर सीट पर भी उनका उम्मीदवार चौधरी को कड़ी चुनौती देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static