Bihar Elections: "2 फेज में हो बिहार विधानसभा चुनाव", भाजपा की चुनाव आयोग से मांग- बुर्का पहनकर बूथों पर आने वाली महिलाओं....

Saturday, Oct 04, 2025-01:51 PM (IST)

Bihar Assembly Elections: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने शनिवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से आगामी विधानसभा चुनाव एक या दो चरणों में कराने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बुर्का पहनकर बूथों पर आने वाली महिलाओं के चेहरों का मिलान मतदाता पहचान पत्रों से किया जाए।

चुनाव आयोग को भाजपा ने दिए कई अहम सुझाव
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखवीर सिंह संधु और डॉ विवेक जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को राजधानी पटना में चुनाव आयोग और बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में आगामी चुनावों को लेकर पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुचारु प्रक्रिया को लेकर चर्चा करना था। बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, "हमने चुनाव आयोग से एक या दो चरणों में चुनाव कराने का आग्रह किया है। साथ ही, मतदाताओं, खासकर बुर्काधारी महिलाओं के चेहरों का मिलान उनके पहचान पत्र (ईपीआईसी) से सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि केवल वास्तविक मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।" हमने यह भी अनुरोध किया है कि अति पिछड़े वर्गों जैसे कमज़ोर वर्गों की अधिक आबादी वाले गांवों में कुछ दिन पहले अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए और मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च जैसा अभ्यास किया जाए।"

जायसवाल ने कहा कि नदी तटीय क्षेत्रों में, जहां बूथ कैप्चरिंग का इतिहास रहा है, घुड़सवार सेना की तैनाती भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।  उन्होंने कहा, "तारीखों के संबंध में, हमने चुनाव आयोग को बताया कि नियमों के अनुसार, घोषणा की तारीख से कम से कम 28 दिनों के अंतराल के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जल्द से जल्द होने चाहिए और इसमें और देरी नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static