इंतजार खत्म...बिहार चुनाव के लिए वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी, SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा
Tuesday, Sep 30, 2025-04:32 PM (IST)

Bihar Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है। चुनाव आयोग ने SIR के बाद फाइनल डेटा जारी किया है। आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है।
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत के निर्वाचन आयोग को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में, अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर, 2025 को प्रकाशित कर दी गई है। लोग संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपना नाम देख सकते हैं।''
चुनाव आयोग के अनुसार, अब कोई भी मतदाता आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपने नाम और विवरण को देख सकता है। आयोग की तरफ से जारी की गई लिस्ट से करीब 65 लाख लोगों का नाम काटा गया है।
वहीं अब सबकी निगाहें चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर है। बता दें कि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा।पहले चरण का मतदान छठ पर्व के तुरंत बाद अक्टूबर के अंत में होने की संभावना है।