बिहार की राजनीति में पूर्व IPS की एंट्री, हिंद सेना' पार्टी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान; गरमाई सियासत

Thursday, Oct 09, 2025-11:32 AM (IST)

Former IPS Shivdeep Lande: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक बड़ा चेहरा सामने आया है। अपने सख्त तेवर और ईमानदार छवि के लिए मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अब राजनीति में एंट्री कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया लाइव के जरिए ऐलान किया कि वे इस बार अपनी खुद की पार्टी ‘हिंद सेना’ के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरेंगे।

अररिया या जमालपुर से लड़ सकते हैं चुनाव 
हालांकि,  शिवदीप लांडे ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अररिया या जमालपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। इन दोनों ही क्षेत्रों में शिवदीप लांडे ने बतौर एसपी और एएसपी काम किया है। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कदम उठाए जिनसे वे जनता के बीच एक लोकप्रिय और ईमानदार अफसर के रूप में उभरे। 

बता दें कि 19 सितंबर 2024 को शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के आईजी पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि अब वे राजनीति के ज़रिए जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2025 में 'हिंद सेना' पार्टी बनाई जिसका मुख्य एजेंडा भ्रष्टाचार, अपराध और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static