एनबीए एक्रेडिटेशन पर एसबीटीई, बिहार की ऑनलाइन कार्यशाला, तकनीकी शिक्षा संस्थानों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

Wednesday, Mar 12, 2025-10:49 PM (IST)

पटना: स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (SBTE), बिहार द्वारा एनबीए (National Board of Accreditation) प्रीक्वालिफायर फॉर्म पंजीकरण पर एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और संस्थानों को एनबीए एक्रेडिटेशन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करना था।

बैठक की अध्यक्षता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (DSTTE) के अपर सचिव-सह-निदेशक, अहमद महमुद ने की। उन्होंने एनबीए एक्रेडिटेशन के महत्व, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता नियंत्रण और छात्रों के करियर में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस कार्यशाला में एसबीटीई के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसबीटीई की तकनीकी टीम और विभाग की एनबीए टीम ने भाग लिया। इसमें 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और 46 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष और शाखा समन्वयक शामिल हुए।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  •  एनबीए एक्रेडिटेशन की अनिवार्यता और लाभ
  • एसबीटीई पोर्टल पर प्रीक्वालिफायर पंजीकरण प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण
  • तकनीकी संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मार्गदर्शन
  • छात्रों की रोजगार योग्यताओं को बढ़ाने के लिए एनबीए की भूमिका

तकनीकी टीमों ने एनबीए आवेदन प्रक्रिया पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया और प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए। इस बैठक को बिहार में तकनीकी शिक्षा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static