फूस के बने बंगले में बैठी थीं दादी-पोती, तभी काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली...दोनों की दर्दनाक मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Sunday, Oct 05, 2025-01:08 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव में शनिवार को दोपहर के समय आकाशीय बज्रपात के गिरने से दादी-पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में बंधी एक गाय भी झुलस कर मर गई।
जानकारी के अनुसार,परसा पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी शिवनाथ पाल की 50 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी अपनी 11 वर्षीय पोती पिंकी कुमारी (पिता - लाल साहब पाल) के साथ फूस के बने बंगले में बैठी थीं। दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बिजली सीधे बंगले पर गिरी, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नही वहीं बंधी गाय भी झुलसकर दम तोड़ गयी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए बेतिया सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों और एक मवेशी की मौत की पुष्टि की और कहा कि प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष से मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।