पूर्व मंत्री और विधायक रहे इस कद्दावर नेता ने थामा जन सुराज का दामन, बोले- पार्टी को करेंगे मजबूत
Friday, May 16, 2025-10:18 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रहे जीएस रामचंद्र दास (GS Ramchandra Das) प्रशांत किशोर की जनसुराज (Jansuraj) में शामिल हो गए हैं। जीएस रामचंद्र 2 बार बाराचट्टी और 1 बार बोधगया से विधायक रह चुके हैं। उनके जनसुराज में शामिल होने से प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और मजबूत हो गए हैं।
जीएस रामचंद्र दास गुरूवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। दास दो बार बाराचट्टी और एक बार बोधगया विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे मूल रूप से गया जिले के रहने वाले हैं। उनके साथ उनके कई समर्थक भी जनसुराज में शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र दास ने कहा कि वह प्रशांत किशोर के बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। अब वह अपने पूरे राजनीतिक अनुभव के साथ बिहार में जनुसराज को मजबूत करने का काम करेंगे।