विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला: RJD की पूर्व विधायक बीमा भारती सहित 4 से होगी पूछताछ...EOU ने भेजा नोटिस

Tuesday, Jul 15, 2025-11:06 AM (IST)

Patna News: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पूर्व विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) और तीन अन्य को विधायकों की खरीद-फरोख्त के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को नोटिस जारी किया है। यहां एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

ईओयू यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार द्वारा फरवरी 2024 में जीते गए विश्वास मत से पहले खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच कर रही है। बयान में कहा गया है, ‘‘विधायक सुधांशु शेखर की खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए पूर्व विधायक बीमा भारती, प्रमोद कुमार, संजय पटेल और सनी कुमार को नोटिस जारी किए गए हैं।'' 

जनता दल (यूनाइटेड) विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि उन्हें राजद में शामिल होने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी। ईओयू इस मामले में पूर्व राजद विधायक की भूमिका के बारे में चुप्पी साधे हुए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static