''बिहार चुनाव से दूर रहें...'', AIMIM की चिट्ठी का RJD नेता मनोज झा ने दिया जवाब, कहा- राज्य में नफरत की राजनीति...
Saturday, Jul 05, 2025-02:30 PM (IST)

Bihar Assembly Elections: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने शुक्रवार को कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को बिहार में विधानसभा चुनाव से दूर रहना चाहिए और विपक्षी महागठबंधन को 'सैद्धांतिक' समर्थन देना चाहिए। एआईएमआईएम ने 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन चार विधायक दो साल के भीतर ही राजद में शामिल हो गए थे।
AIMIM को बिहार में चुनाव से दूर रहना चाहिए- Manoj Jha
एआईएमआईएम की बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इस सप्ताह की शुरुआत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पत्र लिखकर औपचारिक रूप से अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का अनुरोध किया था। ईमान, राज्य में एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक हैं। इस वर्ष के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। झा ने हालांकि कहा कि एआईएमआईएम को राजद को ‘सैद्धांतिक' समर्थन देना चाहिए और बिहार में चुनाव से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “ जो भी इस दक्षिणपंथी तानाशाही और नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ रहा है, इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब आपको उस धारा को मजबूत करने की कोशिश करनी होती है जो मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है।”
राजद नेता ने कहा, “तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने नफरत की इस राजनीति के खिलाफ एक परिभाषित लखीर खींची है। बेहतर होगा कि आप (एआईएमआईएम) चुनाव से दूर रहें व सैद्धांतिक रूप से समर्थन दें और प्रार्थना करें कि बिहार में नफरत की यह राजनीति खत्म हो जाए।” ईमान ने दो जुलाई को प्रसाद को लिखे एक पत्र में कहा था कि बिहार के विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के प्रारूप में एआईएमआईएम को शामिल करने से ‘धर्मनिरपेक्ष वोटों में विभाजन को रोका जा सकेगा'। ईमान के पत्र को राजद नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा किया था।