भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ 4 लोग गिरफ्तार
Wednesday, Jul 09, 2025-04:22 PM (IST)

Bhagalpur Crime News: बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि इस क्षेत्र के रतीपुर दियारा में कुछ लोगों द्वारा हथियार बनाने की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम एवं विशेष कार्य बल (STF) ने मिलकर मंगलवार को रतीपुर दियारा में एक ठिकाने पर छापेमारी की। मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के औजार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान मुकेश महतो,मो. इम्तियाज, प्रमोद मंडल एवं बैजनाथ मंडल के रूप में की गई है। गिरफ्तार लोग भागलपुर तथा मुंगेर जिले के रहने वाले है।