बिंदु गुलाब यादव ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी बोले- अब बिहार बनाएगा अपनी सरकार

Wednesday, Jul 02, 2025-09:57 PM (IST)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आज मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव अपने समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हुईं। वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया।

इस मिलन समारोह में पार्टी के बीके सिंह, नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, लालबाबू सहनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

PunjabKesari

वीआईपी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि बिंदु गुलाब यादव पुणे से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बिहार में कुछ करने की तमन्ना के साथ बिहार लौटीं और समाजसेवा से जुड़ गईं। फिलहाल सक्रियता के साथ ये मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन की भूमिका निभा रही हैं। 

उन्होंने कहा कि इनके पिता भी उस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इनके आने से न केवल मधुबनी जिले में बल्कि प्रदेश में वीआईपी पार्टी मजबूत होगी।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है वह महागठबंधन में आ सकता है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किस पार्टी को रखा जाएगा यह तय करना समन्वय समिति का काम है।

PunjabKesari

उन्होंने इस दौरान कहा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ से अधिक है जबकि गुजरात की आबादी इसके आधी है। पिछले 10 सालों में खेल के लिए बिहार को 350 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि गुजरात को इससे दस गुना अधिक पैसा मिला है। 10 सालों में बिहार के युवाओं ने 36 मेडल प्राप्त किए हैं जबकि गुजरात ने 13 मेडल ही प्राप्त किए हैं।

'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक नारे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 'बिहार का विकास ' वाला नारा बदल लेना चाहिए। उन्होंने  पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें बिहार के दौरे पर इसका जवाब देना चाहिए कि बिहार को गुजरात से कम राशि क्यों मिलती है? उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात को राशि मिले लेकिन बिहार को भी मिले।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह सरकार बिहार का विकास नहीं होने देगी। वैसे बिहार के युवाओं ने तय कर लिया है कि अब यहां के लोग अपनी सरकार बनाएंगे और यहां के युवा अब अन्य राज्यों में कमाने नहीं जाना चाहते।

PunjabKesari

इधर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाली बिंदू गुलाब यादव ने कहा कि एक मिशन के तहत वे आज इस पार्टी में शामिल हुईं हैं। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े इसी तमन्ना के साथ वे राजनीति में आई हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवा ठान लें तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है बस जरूरत है एक जिद ठानने की।उन्होंने कहा कि वीआईपी के पास नेता भी है, नीति भी और नियत भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static