गयाजी में बड़ी वारदात, वन विभाग के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या! सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Friday, Oct 03, 2025-12:13 PM (IST)

Gayaji Crime News: बिहार के गया जी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर वन विभाग के एक कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बोधगया-बायपास स्थित बिपार्ड के समीप ब्रह्मवन का है। घटना गुरूवार की है। मृतक की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग ब्रह्मवन में घूमने आए हुए थे, तभी उनका किसी बात को लेकर दीपक के साथ झगड़ा हो गया। देखते ही देखते ही विवाद इतना बढ़ गया कि अपराधियों ने उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी। वहीं, हत्या से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया

इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static