यूपी के बाद बिहार में लगे ''आई लव मोहम्मद'' के पोस्टर, भड़की भीड़ ने युवक को जमकर पीटा; हाजीपुर में तनाव का माहौल

Tuesday, Sep 30, 2025-01:23 PM (IST)

I Love Muhammad Controversy: उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' का ट्रेंड अब बिहार में भी पहुंच चुका है। ऐसे में वैशाली जिले के हाजीपुर में कई मकानों पर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगे। इस ट्रेंड के तहत लगाए गए पोस्टरों ने विवाद का रूप ले लिया, जहां एक मुस्लिम युवक की भीड़ ने पिटाई कर दी।

दरअसल, हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढुआ टोले में कई मकानों पर पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों को देखकर कुछ लोग भड़क गए और इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पोस्टर लगाने वाले एक मुस्लिम युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इसकी सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया। पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। साथ ही पोस्टरों को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static