Bihar Election 2025: टिकट कटा तो फूट-फूटकर रो पड़े कांग्रेस नेता इरफान आलम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Friday, Oct 17, 2025-02:19 PM (IST)

Bihar Election 2025: ‘महागठबंधन' के प्रमुख घटक कांग्रेस (Congress) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है। पहली सूची में कांग्रेस ने 24 उम्मीदवार पहले चरण के लिए हैं, जबकि 24 उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए मैदान में उतारे हैं। वहीं, टिकट न मिलने के बाद पूर्व प्रमुख इरफान आलम भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो शेयर किया, जोकि अब काफी वायरल हो रहा है।
टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रो पड़े इरफान आलम
दरअसल, पूर्णिया की कसबा विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर इरफान आलम फूट-फूटकर रो पड़े। इरफान आलम पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेहद नजदीकी माने जाते हैं।लोकसभा चुनाव से पहले इरफान आलम जदयू पार्टी छोड़कर पप्पू यादव के साथ खड़े हो गए थे। वहीं, पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से उनकी उम्मीदें चरम पर थीं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची पहले चरण चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
फिलहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किया जा सकते हैं। कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से अधिकतर को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या सूचित किया जा चुका है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।