Bihar Election 2025: Congress की 48 उम्मीदवारों की पहली List जारी, किस प्रत्याशी को कहां से दी टिकट, देखें पूरी सूची

Friday, Oct 17, 2025-09:45 AM (IST)

Bihar Election 2025: कांग्रेस ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लंबे गतिरोध के बाद बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं। 

PunjabKesari


पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है। पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची पहले चरण चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा को एक बार फिर से भागलपुर से उम्मीदवार बनाया है। वह वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। कांग्रेस ने औरंगाबाद से अपने वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह पर फिर से विश्वास जताया है। पार्टी ने बहादुरगंज से मुसब्बिर आलम, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, बेतिया से वसी अहमद, गोविंदगंज से गप्पू राय और बेगूसराय से अमिता भूषण को टिकट दिया है। 

PunjabKesari

 


हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किया जा सकते हैं। कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से अधिकतर को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या सूचित किया जा चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static