AAP Candidate List 2025: बिहार चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, जानें किन्हें मिला टिकट

Saturday, Oct 18, 2025-10:44 AM (IST)

AAP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए 28 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी, जिससे इस बेहद अहम मुकाबले के लिए उसकी तैयारियां और तेज हो गईं। तीसरी सूची में लौरिया से शशि भूषण तिवारी, बेतिया से अर्जुन कुमार सिन्हा, सुगौली से गयासुद्दीन समैनी और समस्तीपुर से रंजन कुमार समेत अन्य उम्मीदवार शामिल हैं।

इससे पहले मंगलवार को आप ने 48 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। उस सूची के अनुसार, छपरा से प्रेम प्राप्त सिंह, लालगंज से राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्णिया से आदित्य लाल और हथुआ से इंद्रजीत ज्योतिकर को मैदान में उतारा गया है। पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवार शामिल थे।

बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static