बिहार चुनाव से पहले लालू-राबड़ी आवास पर हंगामा, राजद विधायक के खिलाफ फूटा समर्थकों का गुस्सा
Saturday, Oct 04, 2025-08:21 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजधानी पटना में शनिवार देर शाम राजद खेमे में बगावत के सुर तेज हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए समर्थकों ने मौजूदा राजद विधायक सतीश कुमार का खुलकर विरोध किया।
सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव के सामने ही जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा – “नहीं चाहिए चोर विधायक, सतीश कुमार को हराना है।” यह पहली बार नहीं है जब मखदुमपुर क्षेत्र के लोग मौजूदा विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
लालू-राबड़ी से मुलाकात कर जताई नाराजगी
गुस्साए समर्थकों ने इस दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। उन्होंने साफ कहा कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने फिर से सतीश कुमार को टिकट दिया तो वे उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलेंगे। आरोप लगाया गया कि विधायक ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में कोई काम नहीं किया और जनता पूरी तरह निराश है।
आवास पर मचा बवाल, सुरक्षा अलर्ट
अचानक हुए इस विरोध-प्रदर्शन से लालू-राबड़ी आवास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद नारेबाजी कर रहे समर्थकों को बाहर निकाला। हालांकि कुछ देर तक आवास परिसर में विरोध जारी रहा।
चुनावी रणनीति पर दुविधा
इस घटना ने राजद नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पार्टी के सामने अब बड़ा सवाल यह है कि मखदुमपुर सीट से मौजूदा विधायक को टिकट दिया जाए या किसी नए चेहरे पर दांव लगाया जाए। अगर पार्टी सतीश कुमार को फिर से उम्मीदवार बनाती है तो इसका सीधा असर आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति पर पड़ सकता है।