बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! इन IAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

Saturday, Oct 04, 2025-10:29 AM (IST)

IAS transferred in Bihar: बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया जबकि दो अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त चन्द्रशेखर सिंह को मुख्य मंत्री सचिवालय में सचिव बनाया गया है। सिंह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। वह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। अधिसूचना के अनुसार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह -पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को पटना प्रमण्डल का आयुक्त बनाया गया है। पराशर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।

वहीं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका ) प्रोत्साहन सोसाइटी-सह-राज्य मिशन निदेशक हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को प्रबंध निदेशक, कम्फेड, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं पूर्वी चंपारण जिले में पकड़ीदयाल की अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा को खगड़िया जिले के गोगरी की अनुमण्डल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। गोगरी के अनुमंड पदाधिकारी प्रधुम्न सिंह यादव को पटना नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static