Bihar Politics: "केजरीवाल जैसी ही राजनीति कर रहे हैं प्रशांत किशोर", चिराग पासवान का तीखा हमला, बोले- उनके आरोप....

Wednesday, Oct 01, 2025-02:06 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को कहा कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की राजनीति की शैली आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जैसी है।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए, लोक जनशक्ति (रामविलास) के अध्यक्ष ने याद दिलाया कि केजरीवाल भी किशोर की तरह राजनीति में पैर जमाने की कोशिश में "एक के बाद एक आरोप" लगाते रहे, लेकिन दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद चुप हो गए। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल के नेता चिराग ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर द्वारा बिहार सरकार के मंत्री पर लगाए गए आरोपों की जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पिछले कुछ समय से एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। केवल एक जांच ही बता सकती है कि उनके आरोप तथ्यों पर आधारित हैं या केवल बदनामी हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जो भी हो, मेरा मानना ​​है कि बिहार में जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, वे अपना बचाव करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उनमें से एक ने तो मानहानि का नोटिस भी दिया है। समय आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।" इशारा जेडी(यू) के राष्ट्रीय महासचिव और मंत्री अशोक चौधरी की ओर था, जिन्होंने हाल ही में किशोर को 200 करोड़ रुपये के बेनामी ज़मीन लेनदेन के आरोप में मानहानि का नोटिस भेजा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static