Bihar Politics: "लालू यादव की मदद से ही अपनी कुर्सी बचा पाए नीतीश कुमार", तेजस्वी यादव का तीखा हमला

Sunday, Sep 28, 2025-10:59 AM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कुछ मौकों पर केवल उनके पिता लालू प्रसाद की मदद से ही अपनी कुर्सी बचा पाए थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी ने खगड़िया जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) कार्यकर्ताओं की हालिया बैठक का एक वीडियो क्लिप चलाया, जिसमें जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष कुमार को राजद सुप्रीमो के बारे में यह कहते सुना गया कि ‘‘उन्हें (लालू को) इस्तीफा देना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया''। उन्होंने आपत्ति जताई कि इस दौरान नीतीश कुमार ने मेरे पिता के लिए अपशब्द भी कहे।

नीतीश कुमार ठीक मानसिक स्थिति में नहीं- Tejashwi Yadav
तेजस्वी ने कहा, ‘‘मेरे पिता उनसे (नीतीश से) बड़े हैं। उन्हें बड़े भाई मानते हैं और इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं।'' तेजस्वी ने राजद-जदयू के बीच हुए दो अस्थायी गठबंधनों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आखिर नीतीश कुमार को मेरे पिता से क्या नाराजगी है? वह कुछ मौकों पर केवल मेरे पिता की मदद से ही अपनी कुर्सी बचा पाए।'' राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘अब यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ठीक मानसिक स्थिति में नहीं हैं और शासन करने के योग्य भी नहीं हैं। उन्हें उनके सहयोगी भाजपा ने ‘हाइजैक' कर लिया है और अब वही फैसले ले रही है।'' तेजस्वी पटना में आयोजित ‘‘कर्पूरी अति पिछड़ा संवाद'' रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली का उद्देश्य राज्य के अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के मतदाताओं तक पहुंचना था। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की विरासत का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी समय में ठाकुर मेरे पिता की गोद में सिर रखे लेटे थे। उनकी सरकार को जनसंघ (भाजपा का पूर्ववर्ती रूप) ने गिरा दिया था। सामाजिक जागरूकता के दबाव में भाजपा को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना पड़ा, जिसकी मांग हम वर्षों से कर रहे थे। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए उन्हें भाजपा ने अपमानित किया था।''

यादव ने कहा, ‘‘भाजपा और उसके सहयोगी अति पिछड़ों को वोट बैंक मानते हैं, जबकि हम आपको पावर बैंक मानते हैं। जिसे आपका आशीर्वाद मिलता है, वही जीतता है।'' उन्होंने दावा किया कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि ‘‘अति पिछड़ों ने हमें आशीर्वाद दिया है''। राजद नेता ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो इस वर्ग को ‘‘सम्मान'' मिलेगा, जिसका अर्थ होगा ‘‘रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन पर रोक''। यादव ने अति पिछड़े वर्ग के सदस्यों से राजग के ‘‘लुभावने प्रलोभनों'' से प्रभावित नहीं होने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का जिक्र किया, जिसमें 75 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये की राशि दी गई। यादव ने कहा, ‘‘राजग नकलची है। वह हमारी योजनाओं की नकल करता रहा है।चाहे वह मुफ्त बिजली हो, डोमिसाइल नीति हो या महिलाओं को विशेष सहायता। मुझे शक है कि कल जो पैसा उन्होंने दिया, वह चुनाव जीतने के बाद वापस वसूला जाएगा।'' उन्होंने ईबीसी समुदाय से ‘‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प'' पर भी ध्यान देने का आग्रह किया, जिसे हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी किया गया था। यादव ने कहा, ‘‘हमने अति पिछड़ों को 25 करोड़ रुपये तक के सरकारी ठेकों में आरक्षण देने का वादा किया है। पंचायतों और शहरी निकायों में कोटा बढ़ाने का भी वादा किया है। इसके अलावा, अति पिछड़ों को अत्याचार से बचाने के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव भी रखा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static