"बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर ''Cheater Meter'' है", बख्तियारपुर में बोले तेजस्वी यादव
Thursday, Sep 18, 2025-09:55 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा' के तहत बख्तियारपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर ‘चीटर मीटर' (धोखाधड़ी करने वाले मीटर) हैं। लोग भारी-भरकम बिल से परेशान हैं और आर्थिक बोझ झेल रहे है। लेकिन सरकार को उपभोक्ताओं की दिक्कतों की परवाह नहीं है।
मोकामा में एक रोडशो के दौरान घोड़े पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए यादव ने कहा कि जब राज्य में ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी तो लोगों को रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी और पलायन पर रोक लगेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए यादव ने आरोप लगाया कि पार्टी ने बिहार की जनता को मताधिकार से वंचित करने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत की है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और उसके सहयोगी ‘वोट चोर' हैं… ये लोग वोट चोरी में लगे रहते हैं।''
राजद सूत्रों के अनुसार, ‘बिहार अधिकार यात्रा' का पहला चरण 20 सितंबर को समाप्त होगा और दुर्गा पूजा के बाद इसके दोबारा शुरू होने की संभावना है।