Bihar Politics: "तेजस्वी की राजनीति हमेशा से परिवारवाद और स्वार्थ तक सीमित रही...", मंत्री नितिन नवीन का आरोप
Wednesday, Oct 01, 2025-02:31 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की राजनीति हमेशा से परिवारवाद और स्वार्थ तक सीमित रही है।
नवीन ने बयान जारी कर कहा कि जनता की भलाई तेजस्वी के एजेंडे में कभी नहीं रही। वे केवल अपने परिवार की पढ़ाई, सुख-सुविधा और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए चिंतित रहते हैं। बाकी जनता उनके लिए सिर्फ ‘पावर बैंक' है, जिसे चुनाव के वक्त चार्ज कर लिया जाए और फिर पांच साल भुला दिया जाए। सच्चाई यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जनता को अपने और अपने परिवार के फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं और काम निकल जाने पर उन्हें किनारे फेंक देते हैं।
मंत्री नवीन ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और जान चुकी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही राज्य को विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मकसद केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि हर वर्ग तक विकास की गारंटी पहुंचाना है। विपक्ष को यह स्वीकार करना चाहिए कि बिहार की जनता अब उनके खोखले वादों में फंसने वाली नहीं है।