Bihar Politics: "लगातार किसी न किसी के पैरों में गिर रहे...", तेज प्रताप यादव का पवन सिंह पर तीखा हमला, बोले- कलाकार हैं तो....
Tuesday, Sep 30, 2025-05:18 PM (IST)

Bihar Politics: अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की। वहीं, पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
तेज प्रताप यादव ने कहा, "...वे(पवन सिंह) लगातार किसी न किसी के पैरों में गिर ही रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है, उनकी बुद्धि और विवेक अभी काम नहीं कर रहा है... वे कलाकार हैं और उन्हें कलाकारी ही करनी चाहिए, वे कहां राजनीति में पड़ रहे हैं।"
बता दें कि भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने मंगलवार को भाजपा (BJP) के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इसे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए द्वारा अपने सामाजिक गठबंधन में आई कमियों को दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पवन सिंह के साथ भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी सचिव ऋतुराज सिन्हा भी थे, जब उन्होंने यहां कुशवाहा से उनके आवास पर मुलाकात की। तावड़े बिहार में भाजपा के संगठन प्रभारी हैं। पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कुशवाहा की हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब उन्होंने काराकाट सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। यह मुलाकात जाहिर तौर पर राज्यसभा सदस्य कुशवाहा को मनाने के उद्देश्य से थी, क्योंकि पवन सिंह के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।