"लू और भीषण गर्मी को लेकर बिहार सरकार सचेत", स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा- हर दो तीन दिन में हो रही मॉनिटरिंग

Tuesday, Jun 18, 2024-02:33 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर राज्य सरकार चौकन्नी है। हर दो तीन दिन में मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को राजधानी पटना में कहीं। 

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी दे रहा विभाग 
मंगल पांडे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है, गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। उसके पहले से ही स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारी कर रहा है। साथ ही साथ मॉनिटरिंग भी कर रहा है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी दे रहा है। गर्मी के प्रकोप से पीड़ित वैसे लोग जो अस्पताल में आ रहे हैं उनको पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आज भी मैं स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में जा रहा हूं, जहां-जहां भी हमारे अस्पताल हैं, वहां वहां पर लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

9 जिलों में रेड अलर्ट जारी
बता दें कि बिहार में इन दिनों गर्मी असहनीय हो चुकी है। राज्य में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ 17 शहर भी लू की चपेट में आ चुके है, जहां येलो अलर्ट जारी है। वहीं औरंगाबाद, अरवल, गया, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद और नवादा जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें से सबसे अधिक तापमान वाला जिला बक्सर 46 डिग्री पार कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static