बिहार में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत, मंत्री बोले- तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता पर सरकार दे रही विशेष ध्यान

Thursday, Sep 19, 2024-08:10 PM (IST)

Patna News: मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सर विश्वश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सुमित कुमार सिंह द्वारा की गई।
PunjabKesari
बता दें कि मंत्री विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सुमित कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए यह बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा की गुणवता के उन्नयन हेतु अनेक कार्य किये जा रहे है। कुशल एवं दक्ष ईजिनियर्स की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में एक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पोलिटेकनिक संस्थान स्थापित कर दिया गया है जिसमें मात्र दस रुपये के वार्षिक शुल्क एवं अन्य खर्च का वहन किये जाने हेतु स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि समाज के सभी आय एवं वर्ग के मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई न हो। मैं यह कहने में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि यह सुविधा किसी भी अन्य राज्य में उपलब्ध नहीं है।
PunjabKesari
डॉ. प्रतिमा, सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह बताया गया कि उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ अपने पैतृक संस्थान से हमेशा जुड़े रहे तथा वे समय-समय पर आकर अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मार्ग दर्शन प्रदान करें।
PunjabKesari
डॉ. प्रो० एस० के० वर्मा, कुलपति, बिहार अभियंत्रण विश्व विद्यालय द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए बताया गया कि छात्र अपने छात्र-छात्राएँ देश की प्रगति में देश भक्ति एवं मानवता की भावना के साथ कार्य करें। उदयन मिश्रा, निदेशक सह विशेष सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार की इन नीतियों का अत्यंत ही सकारात्मक असर तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है।

डॉ. अनन्त कुमार, परियोजना निदेशक, बिहार काउंसिल ऑन साईंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारियों, पुरस्कार प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया। डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सचिव, राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। डॉ. सुभा सिन्हा, विशेष पदाधिकारी बी० सी० एस०टी० तथा अनुप्रिया, सहायक निदेशक (अनुश्रवण) द्वारा मंच संचालन किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावक हेतु तारामंडल में विशेष शो का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static