"बिहार में 50 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके", ऊर्जा मंत्री बोले- अगर कुछ गड़बड़ी रहती तो अब तक भारी आंदोलन शुरू हो जाता

Thursday, Sep 26, 2024-05:36 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर राजनीति तेज हो गई है।1 अक्टूबर से राजद इसके खिलाफ आंदोलन शुरू कर रही है। वहीं राज्य में कांग्रेस का भी विरोध शुरू हो चुका है। आज राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने पूरे मामले पर सरकार का पक्ष रखा। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में 50 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, अगर उसमें कुछ गड़बड़ी रहती तो पूरे राज्य में अभी तक भारी आंदोलन शुरू हो जाता। कुछ शिकायतें मिल रही हैं, जिसपर रोजाना काम हो रहा है। विपक्ष के आंदोलन और लोगों के स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंकने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगो पर कार्रवाई होगी। पुलिस कार्रवाई करेगी। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगते रहेंग । 2025 तक सभी घरों में मीटर लग जाएंगे। हम लोग मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं। बिहार सरकार 15000 करोड़ रुपए लोगों को सब्सिडी देती है। ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि प्रीपेड मीटर राजनैतिक मुद्दे नहीं है और गांव में बिजली से लोग खुश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static