मुख्यमंत्री नीतीश ने मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- अब घटनास्थल पर ही शुरू की जा सकेगी जांच

Thursday, Dec 18, 2025-01:51 PM (IST)

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरूवार को 01 अणे मार्ग से साक्ष्य संग्रहण एवं अपराध के अनुसंधान में सहायता के लिए 34 चलंत फॉरेंसिक वाहनों (Mobile forensic vehicles) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने फॉरेंसिक वाहनों को रवाना करने के पूर्व वाहनों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक वाहनों की मदद से अपराध के घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल जांच शुरू की जा सकेगी। 

PunjabKesari

सभी वाहन आधुनिक जांच उपकरणों से युक्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से ही विधि व्यवस्था के संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कानून का राज स्थापित किया गया, इसके लिए कई काम किए गए। उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए 34 नए मोबाईल फॉरेंसिक वाहनों का लोकार्पण किया गया है। ये सभी वाहन आधुनिक जांच उपकरणों से युक्त हैं। इन वाहनों की मदद से अपराध के घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल जांच शुरू की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले कोई अपराध होने पर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजना पड़ता था। इसमें काफी समय लगता था और विलम्ब होने के कारण पीड़ित परिवारों में असंतोष रहता था। अब मोबाईल टीम घटना स्थल पर ही जांच शुरू कर देगी जिससे काफी सुविधा होगी। 

PunjabKesari

इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी (गृह विभाग ) संजय कुमार सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, सी.आई.डी के अपर पुलिस महानिर्देशक पारसनाथ, अपर पुलिस महानिदेशक, आधुनिकीकरण सुधांशु कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रोविजिनिंग अजिताभ कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static