Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने सीट बंटवारे पर BJP-JDU का जताया आभार, कहा- NDA को मिलेगी ऐतिहासिक जीत
Saturday, Oct 18, 2025-05:02 PM (IST)

Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) का आभार व्यक्त किया और कहा कि दोनों दलों ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए सीट बंटवारे में छोटे सहयोगी दलों को सम्मानजनक हिस्सेदारी देकर ‘‘बड़ा दिल'' दिखाया है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जो गुरूवार से पटना में चुनावी समीक्षा और संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। चिराग ने कहा, ‘‘हम किसी विशेष संख्या की सीट के लिए नहीं लड़ रहे थे। हमारी सिर्फ यह मांग थी कि हमें उन सीटों पर उतारा जाए, जहां हमारी उपस्थिति मजबूत है। भाजपा (BJP) और जद(यू) दोनों ने बहुत उदारता दिखाई है, इसके लिए मैं आभारी हूं।'' हाजीपुर से सांसद पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को सीट बंटवारे में 29 सीट मिली हैं, जबकि वर्तमान विधानसभा में उनकी पार्टी के पास एक भी विधायक नहीं था। सीट बंटवारे के अनुसार, भाजपा और जद(यू) को 101-101 सीट, राष्ट्रवादी लोक मोर्चा (उपेंद्र कुशवाहा) को छह सीट और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी को भी छह सीट दी गई हैं।
PM मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा राजग- Chirag Paswan
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘विपक्षी दलों में इतनी आपसी खींचतान है कि यह स्पष्ट ही नहीं है कि उनका चेहरा कौन है- तेजस्वी यादव या कोई और। राजद (राष्ट्रीय जनता दल), कांग्रेस और वाम दलों के उम्मीदवार आपस में ही भिड़ रहे हैं।'' उन्होंने दावा, ‘‘राजग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।'' राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।