"सब कुछ सकारात्मक"... NDA सीट बंटवारे पर बोले नित्यानंद राय, चिराग पासवान ने दे दिया बड़ा बयान
Friday, Oct 10, 2025-04:16 PM (IST)

NDA Seat Sharing: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ उनकी बैठक के बाद बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा सकारात्मक रूप से हो रही है। राय ने संवाददाताओं से कहा, "सब कुछ सकारात्मक है।
लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। आपसी हितों को सुनिश्चित करने के लिए बातचीत के दौरान हर छोटी-बड़ी बात का अध्ययन और विचार किया जा रहा है। राय का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, "जैसा कि नित्यानंद जी ने पहले कहा था, सब कुछ सकारात्मक है।" इससे पहले, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की, जिसमें एनडीए की सीट बंटवारे की बातचीत पर अपनी निराशा व्यक्त की गई थी। पोस्ट में लिखा था, "हो न्याय अगर तो आधा दो, अगर उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, हम वही खुशी से खाएँगे, परिवार पर ऐसी न उठाएंगे।"
भाजपा और जद(यू) के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला राजद के तेजस्वी यादव, कांग्रेस, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भाकपा (माले), भाकपा, माकपा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक से होगा। नए प्रवेशक, प्रशांत किशोर की जन सुराज ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 243 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और मतगणना 14 नवंबर को होगी।