Bihar Politics:  जाति जनगणना पर तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा, बोले- हमारे संघर्ष ने जिद्दी सरकार को घुटनों पर ला दिया

Friday, Oct 03, 2025-10:46 AM (IST)

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को जाति जनगणना को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा और उस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में 2 अक्टूबर, 2023 के उस दिन को याद किया, जब उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की थी।

'हमारे संघर्ष ने जिद्दी सरकार को घुटनों पर ला दिया'
तेजस्वी यादव ने लिखा, "आइए 2 अक्टूबर 2023 के उस ऐतिहासिक दिन को याद करें, जब मैंने बिहार में जाति सर्वेक्षण कराने के अपने दशकों पुराने संकल्प को पूरा किया और रिपोर्ट जारी की।" यादव ने कहा कि रिपोर्ट का प्रकाशन एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उन्होंने कहा, "उस खास दिन रिपोर्ट जारी करके, हमने घोषणा की कि पूरा देश अब जाति जनगणना की मांग कर रहा है और हम इसमें और देरी नहीं होने देंगे।" भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए, राजद नेता ने कहा, "हमारे संघर्ष ने इस जिद्दी सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हमने उन लोगों पर राजनीतिक और सामाजिक दबाव डाला जो लगातार जाति जनगणना की आलोचना करते थे और इसके खिलाफ बयान जारी करते थे, जिससे उन्हें देशव्यापी जाति जनगणना की घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, उनकी मंशा और कार्यान्वयन संदिग्ध बना हुआ है।

तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर आरक्षण को लेकर दलितों, पिछड़ों और आदिवासी समुदायों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए हमला किया। यादव ने आरोप लगाया, "दलित-विरोधी, पिछड़ा, आरक्षण-चोर भाजपा ने हमारी जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार अनुशंसित 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल न करके दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासी समुदायों के अधिकारों को छीन लिया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन वाली सरकार ने इन समुदायों के अधिकार छीन लिए हैं। उन्होंने कहा, "एनडीए के इस आरक्षण-विरोधी कदम से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को लाखों नौकरियां गंवानी पड़ रही हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static