"...बिहार में जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगे"...JDU का दावा- प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी NDA की सरकार

Saturday, Sep 20, 2025-05:17 PM (IST)

Bihar Politics: जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि वे संकल्प लें कि इस राज्य में जंगल राज की वापसी कभी नहीं होने देंगे। 

प्रसाद ने राजग कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दो एम्स, चार एयरपोर्ट, आईआईटी, निफ्ट के साथ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ संभव इसलिए हो पाया है कि इस राज्य की अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं वही केंद्र में मोदी सरकार राज्य को हर संभव सहयोग दे रही है। 

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नर संहारों, बाहुबलियों की समानांतर सरकारों एवं खाली खजाने, बदहाल आधारभूत संरचना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के कालजयी फैसलों से बदला और बिहार को एक संभावनाओं के प्रदेश में तब्दील कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय नीतीश सरकार के बीस वर्षों में आठ गुनी बढ़ गई है और विकास दर के मामले में हमने समृद्ध राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

प्रसाद ने महागठबंधन को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि ऐसे लोग एक परिवार को ही समृद्ध बनाने के लिए सार्वजनिक जीवन में आते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक विजनरी लीडर हैं, उन्होंने बिहार का कायाकल्प किया है। इसीलिए जनता का भरोसा उनके साथ है। उन्होंने दावा कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में राजग की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static