चिराग पासवान ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, क्या बड़ा फैसला लेगी लोजपा (रामविलास)?... NDA में बढ़ा तनाव
Thursday, Oct 09, 2025-10:35 AM (IST)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान अब राजनीतिक दलों में सीट बंटवारे की घोषणा का इंतजार है। एनडीए के अंदर जदयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है, वहीं लोजपा (रामविलास) और बीजेपी के बीच जारी खींचतान अब और गहराने लगी है। इसी कड़ी में आज चिराग पासवान ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई है।
इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के सांसद और चुनाव प्रभारी अरुण भारती कर करेंगे हैं। बैठक में पार्टी के सभी सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी और जिलों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक एनडीए के सीट बंटवारे पर अंतिम रुख तय करने के लिए बुलाई गई है। इस आपातकालीन बैठक से एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के भीतर तनाव के संकेत साफ दिख रहे हैं।
बड़ा फैसला लेगी लोजपा (रामविलास)?
सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (रामविलास) की कुछ अहम सीटों पर अपनी दावेदारी को लेकर बीजेपी से सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का भी विकल्प तलाश सकती है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में सीट बंटवारे पर पार्टी की रणनीति तय करेगी। पार्टी चाहती है कि उसे अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में उचित सीटें मिलें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Manjhi Assembly Seat: मांझी विधानसभा सीट पर क्या लेफ्ट का किला तोड़ देगी NDA? ।। Bihar Election 2025
